DR Ambedkar Jayanti पर CM कैप्टन ने किए बड़े ऐलान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 14, 2021 - 02:24 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने डॉ.बी.आर. अंबेडकर जी के 130वें जन्मदिन के मौके पर वर्चुअल सेरेमनी के द्वारा उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर बोलते हुए कैप्टन ने कहा कि डा. अंबेडकर ने देश को बहुत कुछ दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने दलित भाईचारे के भले के लिए हमेशा सोचा है। 

इस मौके पर कैप्टन की तरफ से डा. बी. आर. अंबेडकर के नाम पर मैडीकल कालेज बनाने का ऐलान किया गया जिससे लोग उन्हें हमेशा याद रख सकें। कैप्टन ने कहा कि कांग्रेस की सरकार हमेशा दलित भाईचारे के साथ खड़ी आ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य में जो शगुन स्कीम 5100 से शुरू की गई थी, आज उसे 51,000 कर दिया गया है। इस मौके पर कैप्टन ने पंजाब में कोरोना को लेकर चिंता ज़ाहिर की। उन्होंने पंजाब की जनता से अपील की कि वह वैक्सीन ज़रूर लगवाएं। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन की दूसरी डोज़ ले ली है और हर किसी को वैक्सीन लगवानी चाहिए जिससे कोरोना से बचा जा सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News