कैप्टन की Fake Audio Viral, सुनने वाले भी खा जाएंगे धोखा

punjabkesari.in Thursday, Oct 03, 2019 - 03:39 PM (IST)

जालंधर: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो या ऑडियो वायरल होती रहती है। वीडियो या ऑडियो के वायरल होने के बाद यह कहना अक्सर मुश्किल हो जाता है कि वह सही है या फेक। इसी तरह अब सोशल मीडिया पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की आवाज वाली एक ऑडियो वायरल हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री दीवाली पर लोगों को मिठाई न लेने का संदेश दे रहे हैं। 

निवेदन करते हुए मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि सारी मिठाईयां सिंथैटिक हैं। मिठाई खाकर अपना परिवार बीमार न कर लेना साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कुछ मिठाईयों में लेना ही है तो वह सिर्फ बेसन या जलेबी लें क्योंकि मिठाई एक खड है और सारी सिंथैटिक है। अगर शरीर की तंदरूसती नहीं तो कुछ नहीं। इसलिए मिठाई न खरीदी जाए। बता दें कि अब संदेश तो ऑडियो में अच्छा दिया जा रहा है लेकिन यह वीडियो पूरी तरफ से फेक है। कैप्टन की आवाज में कोई व्यक्ति यह संदेश दे रहा है, जो काफी शेयर हो रहा है परंतु आपको बता दें कि यह संदेश मुख्यमंत्री ने नहीं दिया है।


 

Vaneet