CM चन्नी ने ''आप'' पर किया शाब्दिक हमला, छवी खराब करने के लगाए आरोप

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 10:05 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान पर बरसते कहा है कि उन्होंने मेरी जायदाद को लेकर लोगों को झूठे आंकड़े पेश कर छवी को धुंधला करने की कोशिश की है। रविवार के अलग-अलग चुनावी रैलियों में बोलते हुए चन्नी ने कहा कि भगवंत मान सिर्फ झूठे प्रचार पर निर्भर हैं। पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाए थे कि वह गैर-कानूनी माइनिंग का कारोबार करते हैं। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने पंजाब के राज्यपाल को इस संबंधी शिकायत सौंपी थी। इसके बाद राज्यपाल ने इसकी जांच के आदेश रोपड़ के जिला प्रशासन को जारी किए थे। चन्नी ने कहा कि रोपड़ जिला प्रशासन ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी है, उसमें अधिकारियों ने जांच के बाद यह बात स्पष्ट कर दी है कि मुख्यमंत्री चन्नी का गैर-कानूनी माइनिंग में कोई हाथ नहीं।

यह भी पढ़ें : भाजपा उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, ईंटे-पत्थर मार कार के शीशे भी तोड़े, जानें क्या है मामला

चन्नी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जवाबी हमला करते कहा कि वह भी राघव चड्ढा की बातों में आ कर वह भी उनके ऊपर गैर-कानूनी माइनिंग का आरोप लगा चुके हैं। उन्हें इसलिए माफी मांगनी चाहिए। चन्नी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल एक डरपोक और झूठे इंसान हैं। केजरीवाल ने कई आरोप लगाए पर किसी में भी कोई सच्चाई नहीं निकली। अंग्रेज भारत को लूटने के इरादे के साथ आए थे। इसी तरह केजरीवाल और उनकी टीम भी पंजाब का पैसा लूट कर दूसरे राज्यों में लगाएंगी पर पंजाब के लोग आम आदमी पार्टी को उसकी सही स्थिति दिखा देंगे। उन्होंने आयकर रिटर्न में अपनी जायदाद के जो आंकड़े दिए थे, भगवंत मान ने तो उसमें 100 करोड़ से भी अधिक का विस्तार कर दिया। जिस व्यक्ति को आयकर रिटर्न पड़नी नहीं आती, वह किस तरह पंजाब पर राज करेगा। चन्नी ने कहा कि स्टेज पर चुटकुले सुनाने एक अलग मामला है और सरकार चलानी एक अलग मामला है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kalash