बटाला के लोगों के लिए अच्छी खबर, प्रताप बाजवा के लिखे पत्र का दिया CM चन्नी ने जवाब

punjabkesari.in Friday, Nov 26, 2021 - 12:03 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): गुरदासपुर से राज्य सभा मैंबर और पंजाब प्रदेश कांग्रेसी समिति के प्रधान प्रताप सिंह बाजवा ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को एक पत्र लिख कर बटाला को मौजूदा गुरदासपुर जिले से अलग जिला बनाने की विनती की थी। खुशी की बात यह है कि प्रताप सिंह बाजवा को चिट्ठी लिख कर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इस मांग का जवाब दे दिया। मुख्यमंत्री चन्नी ने बटाला को जिला बनाने का हां-समर्थकी जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को देख रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः  केंद्रीय सिख अजायब घर में इन तीन सिख हस्तियों की तस्वीरें स्थापित

बता दें कि बटाला को पंजाब का 24वां जिला बनाने की की जा रही मांग को पंजाब सरकार जल्दी ही स्वीकृत कर सकती है। प्रताप बाजवा ने मुख्यमंत्री के इस जवाब पर खुशी जाहिर की कि उन्होंने बटाला को नया जिला बनाने की मांग पर स्वीकृति का जवाब दिया। बाजवा ने उम्मीद अभिव्यक्ति की कि इस मामले में जल्दी ही इंसाफ होगा और सरकार की तरफ से ऐतिहासिक गलतियों को दूर किया जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः  भारत-पाक सरहद में फिर दाखिल हुआ ड्रोन, BSF ने किए राऊंड फायर

जिक्रयोग्य है कि बाजवा इस साल के अगस्त महीने में भी समकालीन मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर बटाला को मौजूदा गुरदासपुर जिले से अलग जिला बनाने की विनती कर चुके हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री चन्नी को लिखी हुई चिट्ठी में प्रताप सिंह बाजवा ने बटाले की ऐतिहासिक महत्ता पर खास तौर पर रौशनी डाली थी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila