प्रधानमंत्री सुरक्षा मामले पर फिर बोले CM चन्नी

punjabkesari.in Thursday, Jan 13, 2022 - 11:06 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले पर मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। एक बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री दौरे के दौरान अगर आंदोलनकारियों पर लाठियां चल जाती तो पंजाब दोबारा गलत रास्ते पर चला जाता इसीलिए उस दिन लाठियां नहीं चलाईं। चन्नी ने कहा कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है। पंजाबियों पर न लाठियां चलाएंगे, न चलाई हैं। चन्नी ने दोहराया कि अगर आंदोलनकारियों को जबरन हटाया जाता तो पंजाब के हालात बिगड़ जाते।

चन्नी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मामले को राजनीतिक रंगत दी जा रही है। कोशिश की जा रही है कि पुलिस अधिकारियों से कुछ कहलवाया जाए और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर पंजाब सरकार व पंजाब कांग्रेस को फंसाया जाए लेकिन ये कोशिशें सही नहीं है। जब कुछ हुआ ही नहीं है, कोई खतरा ही नहीं था और स्वास्थ्य भी अच्छा है तो महामृत्युंजय का पाठ क्यों ?

उधर, आम आदमी पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी का शो फ्लॉप हो गया है, क्योंकि आम आदमी पार्टी जो चुनावी वायदे कर रही थी, चन्नी सरकार ने उसे चुनाव से पहले ही हकीकत में साकार कर दिया। आम आदमी पार्टी बिजली बिल माफ करने का वायदा कर रही थी तो सरकार ने उसे माफ ही कर दिया। 'आप' का कहना था कि बिजली महंगी है, सरकार ने सस्ती कर दी। पैट्रोल महंगा होने की बात कही जा रही थी तो सरकार ने पैट्रोल सस्ता कर दिया। रेत माफिया खत्म कर दिया। नौजवानों को कानूनी तौर पर गारंटी दे दी कि उन्हें नौकरी मिलेगी। 

अगला मुख्यमंत्री पद संभालते ही नौकरियां सुनिश्चित करने पर करेंगे साइन 
चन्नी ने कहा कि अगला मुख्यमंत्री पद संभालते ही नौकरियां सुनिश्चित करने पर साइन करेंगे इसलिए आम आदमी पार्टी कह रही है कि चन्नी सरकार ने उसका मॉडल चुरा लिया। इसके उलट, सच्चाई यह है कि जनहितैषी फैसलों के लिए प्रतिदिन 20-20 घंटे लगातार काम किया है। चन्नी ने दावा किया कि पंजाब में कांग्रेस पार्टी के खिलाफ कोई नहीं है। जितनी वोटें सभी विपक्षी दलों को मिलेंगी, उतनी वोटें अकेले कांग्रेस को मिलेंगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News