पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने किया SAD-BJP पर अटैक

punjabkesari.in Sunday, Nov 21, 2021 - 12:33 PM (IST)

चंडीगढ़ः सी.एम. चन्नी का अकाली-भाजपा को लेकर एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने अकाली-भाजपा के गठजोड़ को लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि एस.ए.डी.-बी.जे.पी. कल भी मिले हुए थे और आज मिले हुए हैं। काले कानून लेकर आना इन दोनों की ही मिलीभगत है। इन दोनों का गठजोड़ टूटने की बात करना, एक भ्रम है।

यह भी पढ़ेंः पंजाब के किसानों के हित में जाखड़ की अकाली लीडरशिप को सलाह 

यहां बता दें कि किसानों का मुद्दा अब खत्म होने वाला है परन्तु शिरोमणि अकाली दल पर यह दोष सदा बरकरार रहेंगे कि उसने बिल बनाए जाने के फैसले का विरोध नहीं किया था। वास्तव में बिल बनाते समय जो बैठकें हो रही थीं, उस समय भी केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल हर बार उसका हिस्सा होती थी। वैसे भी किसान बिलों को लेकर बेशक हरसिमरत कौर ने इस्तीफा दे दिया था परन्तु यह फैसला भी बहुत देरी के साथ लिया गया। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila