पंजाब सरकार का अहम कदम, लाखों परिवारों को मिलेगा लाभ

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 04:22 PM (IST)

पंजाब ​​डेस्क : मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार ने राज्यवासियों के लिए एक बड़ी राहत योजना की घोषणा की है। सरकार अब राज्य के 65 लाख से अधिक परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना शुरू करने जा रही है।

इस योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और गुणवत्तापूर्ण इलाज उपलब्ध कराया जाएगा। यह सुविधा कैशलेस और पेपरलेस होगी, जिससे लोग सरकारी और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में आसानी से उपचार प्राप्त कर सकेंगे।

पंजाब सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस योजना में परिवार के सदस्यों की संख्या पर कोई सीमा नहीं होगी, यानी हर सदस्य को कवर किया जाएगा। इसमें सरकारी कर्मचारी, आंगनवाड़ी और आशा वर्कर भी पूरी तरह शामिल रहेंगे। इस योजना के लागू होने के बाद पंजाब देश का पहला राज्य बन जाएगा, जहां यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंस कवरेज लागू होगा। योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को इलाज के लिए विशेष स्वास्थ्य कार्ड जारी किए जाएंगे।

सरकार का कहना है कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल है। इससे जरूरतमंद परिवारों को इलाज पर बड़ी रकम खर्च नहीं करनी पड़ेगी और वे अपनी बचत को परिवार की अन्य जरूरतों में लगा सकेंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News