पंजाब में बाहरी राज्यों के Covid मरीजों के इलाज के लिए कैप्टन का अहम ऐलान, कहीं बड़ी बात

punjabkesari.in Saturday, May 01, 2021 - 10:39 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी) : पंजाब में बाहरी राज्य के कोविड मरीज को इलाज के लिए इंकार नहीं किया जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने स्पष्ट तौर पर कोविड रिव्यू बैठक के दौरान कही है। स्वास्थ्य मंत्री द्वारा बाहरी मरीजों के कारण पंजाब के लोगों को अस्पतालों में जगह न मिलने पर चिंता जाहिर किए जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि वह ऑक्सीजन की कमी के बावजूद हरियाणा और दिल्ली जैसे अन्य राज्यों से आने वाले मरीजों की देखभाल से इंकार करने के हक में नहीं हैं। किसी भी मरीज को इंकार नहीं करना चाहिए क्योंकि वह भी भारत के लोग हैं। पंजाब में इलाज के लिए आने के लिए उनका स्वागत है और हम अपने लोग समझकर देख-रेख करेंगे। अनुमानों के मुताबिक इस समय पंजाब में एक चौथाई बिस्तरों पर बाहरी मरीजों को रखा गया है। राज्य में ऑक्सीजन की निरंतर कमी की स्थिति का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह ने सिलैंडरों की कालाबजारी, जमाखोरी या निजी लाभ कमाने या तस्करी की किसी भी कार्रवाई के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है। 

‘ऑक्सीजन पर सप्लाई योजना तैयार करें’
मुख्यमंत्री ने उद्योग और स्वास्थ्य विभाग को हिदायत की कि एक सप्लाई योजना तैयार की जाए। डिप्टी कमिश्नरों को हिदायत की कि यह यकीनी बनाएं कि ऑक्सीजन सिलैंडर समय पर एकत्रित कर दोबारा भरवाए जाएं। ऑक्सीजन का प्रयोग सिर्फ मैडीकल उद्देश्यों के लिए किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने ऑक्सीजन सिलैंडरों की खरीद शुरू कर दी है। मई में सिर्फ 1000 सिलैंडर सप्लाई होने की संभावना है, इसलिए कुछ अंतरिम उपाय करने जरूरी हैं। उन्होंने जिला अधिकारियों को कहा कि वह जिस उद्योग के पास सिलैंडर उपलब्ध हों, उससे उधार लेने संबंधी प्रणाली पर युद्धस्तर पर काम करें।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News