पंजाब में महंगी हुई बिजली पर CM मान का Tweet, लिखी ये बात

punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 02:40 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब में हाल ही में बिजली दरों में बढ़ावा किया गया है, जिसके आदेश बिजली रेगुलेटरी आयोग ने जारी किए है। इस संबंधित मुख्यमंयत्री भगवंत मान द्वारा ट्वीट करके बड़ा बयान दिया गया है। मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट करते लिखा कि बिजली दरों में की वृद्धि का खर्चा सरकार देगी..इसका आम लोगों पर कोई भी बोझ नहीं पड़ेगा। 600 यूनिट वाली योजना के एक भी मीटर पर इसका असर नहीं पड़ेगा। 

 

बता दें कि जारी आदेशों के अनुसार 2 किलोवाट तक लोड वाले उपभोक्ताओं को पहले 100 युनिट के लिए दर 3.49 रुपए से बढ़ाकर 4.19 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है। इसके साथ ही फिक्स चार्ज भी 35 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए प्रति किलोवाट कर दिए गए हैं। 101 से 300 यूनिट तक दर 5.84 रुपए से बढ़ाकर 6.64 रुपए प्रति यूनिट और 300 से अधिक यूनिट के लिए 7.30 रुपए से बढ़ाकर 7.75 रुपए प्रति यूनिट कर दी गई है।

Content Writer

Vatika