बाढ़ के बीच पंजाब के गांवों को लेकर सरकार का बड़ा फैसला

punjabkesari.in Thursday, Sep 04, 2025 - 04:16 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश से कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गए है। पंजाब सरकार द्वारा समय-समय पर लोगों की राहत के लिए अलग-अलग फैसले लिए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब पंजाब सरकार ने हर गांव में एक गजटेड अफसर तैनात करने का फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद इसका ऐलान किया है।

 

मुख्यमंत्री मान ने ट्वीट किया, "राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का प्रशासन से सीधा संपर्क हो सके, इसके लिए हम हर गांव के लिए एक-एक गजटेड अफसर की तैनाती कर रहे हैं, ताकि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग अपनी हर समस्या उन्हें बता सकें और उनका जल्द व सही समाधान हो सके।"

मुख्यमंत्री मान ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य यह है कि राज्य के बाढ़ प्रभावित गांवों के लोगों का प्रशासन से सीधा संपर्क हो सके। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोग अपनी हर समस्या इन गजटेड अफसरों को बता सकेंगे और उनका जल्द और उचित समाधान किया जाएगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News