CM मान ने वीरों के बलिदान को किया नमन, गुरुद्वारा साहिब में पत्नी के साथ टेका माथा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 27, 2023 - 10:21 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री फतेहगढ़ साहिब पहुंचे। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी भी मौजूद दी, जिसकी तस्वीरें भी सामने आई है। दोनों ने माता गुजरी जी और छोटे साहिबजादों की शहादत को नमन किया। वहीं मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- "हम गुरु गोबिंद सिंह जी के सबसे छोटे बच्चों, बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के साथ-साथ माता गुजरी जी की अविश्वसनीय शहादत को नमन करते हैं…"

बता दें कि इससे पहले मान सरकार द्वारा 27 दिसंबर को छोटे साहिबजादों के शहीदी दिवस पर शोक बिगुल बजाने का फैसला वापस लिया था। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर पोस्ट कर यह जानकारी सांझा की है। उन्होंने लिखा था कि मैं नहीं चाहता कि इन दिनों संगत साहिबजादों के बलिदान को श्रद्धांजलि देने के अलावा कोई और बहस या चर्चा हो, इसलिए पंजाब सरकार ने भावनाओं का सम्मान करते हुए 27 दिसंबर को श्री फतेहगढ़ साहिब में अंतिम संस्कार का बिगुल बजाने का फैसला वापस ले लिया था।

Content Writer

Vatika