पंजाब के पानी को लेकर CM मान की दो टूक, भाजपा पर भी साधा निशाना
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 04:03 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब के पानी को लेकर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने ट्वीट किया कि भाजपा की केंद्र सरकार पंजाब के पानी को लेकर एक और गंदी चाल चल रही है। वह इसे किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड के माध्यम से वह अतिरिक्त पानी देने का दबाव बना रही है, लेकिन उनके पास एक बूंद भी अतिरिक्त पानी नहीं है और वह हरियाणा को उसके हिस्से का पानी पहले ही दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार उन पर दबाव बना रही है और कोझी चाल चल रही है, जिसे वह किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देंगे। गौरतलब है कि बी.बी.एम.बी. की बैठक में पंजाब ने हरियाणा को पानी देने से साफ इंकार कर दिया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here