CM मान ने बुलाई दो अहम बैठकें, कैबिनेट और सिलेक्ट कमेटी एक साथ एक्शन में

punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 05:20 PM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब की सियासत में कल का दिन निर्णायक साबित हो सकता है, क्योंकि राज्य सरकार एक नहीं बल्कि दो बैठकें करने जा रही हैं, जिसमें कई अहम मुद्दों पर फैसले लिए जा सकते हैं। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान के निवास पर दोपहर 12 बजे जहां कैबिनेट की बैठक बुलाई गई है, जिसमें शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि और रोजगार से जुड़ी नई योजनाओं पर मुहर लग सकती है। विशेषकर सरकारी भर्तियों, विदेशी निवेश को बढ़ावा देने वाली पॉलिसीज और फंडिंग ग्रांट्स जैसे विषय प्रमुख एजेंडे में हैं। वहीं उससे पहले विधानसभा की सिलेक्ट कमेटी की भी एक बैठक भी होने जा रही है, जो कि बेअदबी के खिलाफ नए कानून पर विचार करेगी। 

सिलेक्ट कमेटी की बैठक में बेअदबी मामलों से जुड़े नए प्रस्तावित बिल पर चर्चा होने वाली है। सूत्रों के मुताबिक, सरकार इस विषय पर अब किसी भी प्रकार की ढील नहीं देना चाहती और एक कड़े कानून की तैयारी अंतिम चरण में है। इससे यह संकेत मिल रहे हैं कि AAP सरकार धार्मिक भावनाओं से जुड़ी घटनाओं पर अब स्पष्ट और आक्रामक रुख अपनाने के मूड में है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News