Golden Girl को CM Mann ने दिया 1 करोड़ 75 लाख रुपए का चैक

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2024 - 04:37 PM (IST)

फरीदकोटः जकार्ता इंडोनेशिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करने वाली सिफत कौर समरा को मुख्यमंत्री द्वारा 1 करोड़ 75 लाख रुपए का चैक देकर सम्मानित किया गया है। चंडीगढ़ के सैक्टर 35 के पंजाब म्यूनिसिपल भवन में रखे गए एक कार्यक्रम को दौरान सी एम द्वारा सिफत कौर को सम्मानित किया गया व उनसे उज्जवल भविष्य की कामना की गई। 

गौरतलब है कि फरीदकोट की गोल्डन गर्ल सिफत कौर समरा ने जकार्ता इंडोनेशिया में एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में एक बार फिर दमदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को गोल्ड मेडल और व्यक्तिगत तौर पर खुद को सिल्वर मेडल जिताने में अहम योगदान दिया है। सिफत कौर समरा ने एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतकर एक बार फिर अपना, अपने पिता पवनदीप सिंह समरा, मां रमणीक कौर समरा का, फरीदकोट, पंजाब और भारत का नाम रोशन किया है।

खेल के क्षेत्र में सिफत कौर समरा की लगातार उपलब्धियों और हाल ही में एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण और रजत पदक जीतने पर जिला खेल अधिकारी फरीदकोट बलजिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी फरीदकोट मेवा सिंह सिद्धू, जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री फरीदकोट नीलम रानी, उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी प्रदीप दियोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री फरीदकोट पवन कुमार, जिला खेल को-आर्डीनेटर शिक्षा विभाग फरीदकोट केवल कौर, लायंस क्लब फरीदकोट विशाल अध्यक्ष प्रिंसिपल डॉ. एस.एस. बराड़, सचिव अमरदीप सिंह ग्रोवर सहायक रजिस्ट्रार बाबा फरीद यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज फरीदकोट, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ढींगरा स्टेट अवार्डी, निष्काम सेवा समिति के प्रधान एडवोकेट गौतम बांसल, रोटरी क्लब फरीदकोट के प्रधान अरविंद छाबड़ा, सचिव मनप्रीत सिंह बराड़, लायंस क्लब फरीदकोट के  प्रधान लेक्चरार हरजीत सिंह, सचिव बिक्रमजीत सिंह ढिल्लों, पी.आर.ओ. इंजी. बलतेज सिंह तेजी, एन.आर.आई. प्रदीप शर्मा पप्पू ने बधाई दी है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Editor

Neetu Bala