पंजाबियों के लिए तोहफा, CM Mann ने दी खास सौगात

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 01:30 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब वासियों के लिए खुशी भरी खबर सामने आई है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज (बुधवार) पंजाबियों को बड़ी सौगात दी है। पंजाब के शाही शहर पटियाला के ऐतिहासिक किला मुबारक में पंजाब का पहला लग्जरी होटल 'द रनवास पैलेस' का शुभारंभ CM Mann ने कर दिया है। जानकारी के मुताबिक इसमें लोग ऑनलाइन बुकिंग कर पाएंगे। आपको बता दें कि ये किला 18वीं सदी का है। इसमें स्थापित किया गया होटल अपने आप में कला व संस्कृति का नया नमूना है।

ranbas hotel, patiala, CM Mann

बताया जा रहा है कि इस होटल का नाम रनवास पैलेस इसलिए रखा गया क्योंकि इसमें पटियाला महाराजा की रानियां रहती थीं और उन्हें इमारत से बाहर जाने की इजाजत बहुत कम ही मिलती थी। वहीं इस दौरान सीएम ने कहा कि हिमाचल के मैक्लोडगंज, राजस्थान व गोआ में पंजाब की प्रॉपर्टी हैं, जिनके बारे में जल्दी ही खुशखबरी दी जाएगी। पंजाब की 'आप' सरकार ने प्रॉपर्टियां खरीदीं हैं बेची नहीं। सिसवां डैम में फिल्म सिटी प्रोज्केट ला रहे हैं। राजस्थान ने पुराने किलों को जहा होटलों में बदला। पंजाब के पास भी काफी महल हैं। वहीं पटियाला में काफी प्रसिद्ध चीजें हैं, यहां पर वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में उभरेगा।

सरकार को पूरी उम्मीद है कि राजस्थान की तर्ज पर किला मुबारक में खुला यह पैलेस डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों की पसंद बनेगा। राज्य सरकार द्वारा यह कदम राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है। सरकार कई सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। 2022 में इस प्रोजेक्ट में तेजी आई। किला मुबारक में स्थित रनवास पैलेस, गिलुखाना और लस्सी खाना के इलाके को हेरिटेज होटल में तब्दील कर दिया गया है। इस इमारत की मुरम्मत का काम दिल्ली की एक संस्था ने किया है। सरकार ने शुरुआती चरण में 6 करोड़ का फंड जारी किया था। होटल की छत लकड़ी से बनी है। किले में प्रवेश करते ही बाईं ओर रनबास पैलेस है।

ये सुविधाएं होंगी उपलब्ध

इस दो मंजिला इमारत के ऊपरी हिस्से में 3 बेहतरीन पेंटिंग चैंबर हैं, जिनमें बहुमूल्य पेंटिंग्स रखी हुई हैं। एक स्थान पर लस्सीखाना है, जहां रोटी तैयार की जाती थी और अंदर रहने वाली महिला सेवकों में वितरित की जाती थी। दो मंजिला इमारत के निचले हिस्से में सामने की ओर हॉल हैं, जिन्हें कमरों का रूप दिया गया है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News