CM मान ने बाढ़ में फंसे लोगों को दिया अपना हेलीकॉप्टर, ''कहा मेरा क्या है मैं तो...''
punjabkesari.in Wednesday, Aug 27, 2025 - 06:02 PM (IST)

गुरदासपुर : गुरदासपुर जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज लोगों के साथ एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि मेरा हेलीकॉप्टर लोगों के लिए है और आज मैं अपना हेलीकॉप्टर गुरदासपुर जिले में छोड़ कर जा रहा हूं। मेरा कोई नहीं है, मैं गाड़ी से चला जाऊंगा।
उन्होंने कहा कि यहां के लोग बाढ़ से बहुत प्रभावित हुए हैं। यह अपने घरों में फंसे लोगों तक राशन, दवाइयां और अन्य सुविधाएं पहुँचाने का काम करेगा। इस घोषणा के बाद इलाके के लोगों में राहत और उम्मीद की लहर देखी गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here