अब होगी सख्त कार्रवाई... CM Mann ने पुलिस अधिकारियों को दिए Order

punjabkesari.in Saturday, Feb 22, 2025 - 06:20 PM (IST)

भवानीगढ़ : पंजाब से नशे व भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए सरकार पूरी सख्ती के साथ विशेष अभियान चला रही है तथा इसमें किसी भी प्रकार की ढील नहीं बरती जाएगी। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज संगरूर के भवानीगढ़ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि नशे और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टोलरैंस नीति अपनाई जा रही है। वहीं इस दौरान सीएम मान ने 6.61 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित अत्याधुनिक सब-डिवीजनल कांप्लेक्स का औपचारिक उद्घाटन किया। मौके पर सीएम मान ने कहा कि पंजाब के जिस भी शहर, कस्बे या गांव से हमें नशीले पदार्थों की बिक्री की खबर मिलेगी, उस क्षेत्र के SSP, DSP और SHO को जिम्मेदार ठहराया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक समस्या है और इसे खत्म करने के लिए सरकार सामाजिक अभियान चला रही है तथा ग्राम पंचायतों और युवा समाज सेवी संगठनों से विशेष सहयोग ले रही है। पुलिस को भी ग्राम पंचायतों से सहयोग लेने के विशेष निर्देश दिए गए हैं।

अमेरिका से निकाले गए पंजाबियों के बारे में बातचीत करते हुए सीएम मान ने कहा कि सरकार निकाले गए युवाओं का सारा रिकार्ड ले रही है। इस संबंध में सरकार दुष्ट एजेंटों के खिलाफ FIR भी दर्ज कर रही है और डिपोर्ट हुए युवाओं को डिप्रेशन में न पड़ने के लिए प्रोत्साहित भी कर रही है तथा उन्हें यहां फिर से अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद करेगी। उन्होंने कहा कि इन युवाओं से उन लोगों से मुलाकात करवाई जाएगी जो पहले विदेश से आकर पंजाब में सफल हुए हैं ताकि उन्हें प्रोत्साहित किया जा सके। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा एसवाईएल पर सवाल उठाने तथा पंजाब से पानी मांगने के सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्रियों द्वारा भी कई बार सवाल उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि जब पंजाब के पास अतिरिक्त पानी ही नहीं है तो फिर हरियाणा को पानी कहां से दिया जाए। उन्होंने कहा कि हम भाई घनैया जी के वारिस हैं और हमारा कर्तव्य है कि हम सभी को पानी उपलब्ध करवाएं, लेकिन हम खुद इस समय पानी की कमी से जूझ रहे हैं तो हम पानी कैसे उपलब्ध करवा सकते हैं? उन्होंने कहा कि हम पंजाब में भूमिगत और सतही जल दोनों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

संगरूर के मस्तुआना साहिब में बनने वाले मेडिकल कॉलेज के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में कोर्ट केस होने के कारण इस कॉलेज का निर्माण नहीं हो पा रहा है, अन्यथा अब तक इस कॉलेज में सेमेस्टर शुरू हो गया होता। उन्होंने कहा कि हम इस कॉलेज के मुद्दे को सुलझाने के लिए मस्तुआना साहिब ट्रस्ट के साथ बातचीत कर रहे हैं और हमें उम्मीद है कि हम जल्द ही इस संबंध में क्षेत्रवासियों को खुशखबरी देंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार ने पंजाब में 117 टोल प्लाजा बंद करके लोगों को बड़ी राहत दी है और सरकार अगले दो सालों में पंजाब को रंगीन पंजाब बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News