अहम खबरः CM मान ने पंजाब में वर्करों की सुरक्षा को लेकर दिए ये खास निर्देश

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2022 - 09:52 AM (IST)

जालंधर (धवन): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे राज्य में काम करने वाले वर्करों की सुरक्षा को यकीनी बनाएं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज भगवान विश्वकर्मा मंदिर धूरी में विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर माथा टेका और वर्करों के अच्छे स्वास्थ्य व सुरक्षा को लेकर अरदास की। 

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी व प्राइवेट सैक्टरों में काम करने वाले वर्करों की सलामती व सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाती रहेगी। भगवान विश्वकर्मा दिवस के अवसर पर आज वह सभी वर्करों की सुरक्षा को यकीनी बनाए रखने का प्रण लेते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार अपने वर्करों की भलाई के लिए नीतियां बनाती रहेगी और इस दिशा में सरकार ने काम  शुरू कर दिया है। इस अवसर पर भगवान विश्वकर्मा मंदिर धूरी के प्रबंधकों ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को दोशाला देकर उनका सम्मान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News