चलते भाषण में मजीठिया बारे बोलते भावुक हुए CM Mann, कह दी ऐसी बात कि ...
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 03:44 PM (IST)

चंडीगढ़: आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार वरिष्ठ अकाली नेता बिक्रम मजीठिया के बारे में बोलते हुए मुख्यमंत्री मान भावुक हो गए। उन्होंने अपने भाषण में जो शब्द कहे, उन्हें सुनकर आपका दिल भी पिघल जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन्होंने लाखों घरों की सहारे छीन लिए, जिन लोगों ने नशा तस्करी करके लाखों बहनों की चुनरी के रंग सफेद कर दिए वह अपनी रंगीली जिंदगियां नहीं जी सकते। उन्हें यहीं सजा मिलेगी।
मुख्यमंत्री मान ने कहा कि वह तो एक जरिया हैं, बाकी काम अदालतों का है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सजा मिलेगी और वे किसी भी तरह से बच नहीं पाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि अगर वह भी कोई गलत काम करेंगे, तो उन्हें भी सजा मिलेगी। मुख्यमंत्री यहां मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना के शुभारंभ के अवसर पर जनता को संबोधित कर रहे थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here