एक्शन में CM Mann! तहसील कार्यालय में किया औचक दौरा

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2024 - 04:24 PM (IST)

पटियाला : मुख्यमंत्री भगवंत मान एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। सी.एम. मान ने आज अचानक राजपुरा तहसील कार्यालय का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। इस दौरान सी.एम. मान ने कामकाज की जांच की और लोगों व अधिकारियों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी सीट पर थे और यह सब देखकर उन्हें बहुत खुशी हुई है। इस मौके पर सी.एम. मान ने कहा कि वह पटियाला जा रहे थे और रास्ते में राजपुरा तहसील में रुके। आज के ऑनलाइन युग में लोगों को परेशान नहीं होना चाहिए। लोगों को आधे घंटे के दौरान रजिस्टरी कर दी जा रही है। लोग कहते हैं कि पहले तो यहां तहसीलदार ही नहीं आते थे, अब मुख्यमंत्री खुद तहसील में घूम रहे हैं। ये चीज पहली बार देखी है।

यह भी पढ़ें : Punjab : विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेने के आरोप में SHO और ASI पर मामला दर्ज

सीएम मान ने राज्य के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी कि वे किसी भी समय अचानक किसी भी स्कूल, कॉलेज या कार्यालय में जा सकते हैं। इस दौरान यदि कोई कमी पाई गई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने योजना शुरू कर दी है और हम यह सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे कि लोगों को तहसील न आना पड़े और ज्यादातर काम उनके गांव में ही हो सकें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News