पंजाब के युवाओं के लिए Good News, मुख्यमंत्री भगवंत मान ने किया ये ऐलान
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 07:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हजारों युवाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने आज चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का आंकड़ा 51 हजार को पार कर गया है। इसके साथ ही उन्होंने आज ऐलान करते हुए कहा कि पंजाब में युवाओं को 50 हजार ओर सरकारी नौकरियां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि मिशन रोजगार के तहत 763 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे गए हैं। जल्द ही पंजाब सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियां देने का एक लाख का आंकड़ा पार करेगी।
सीएम मान ने कहा कि वह पंजाब युवाओं के हाथों में टिफिन पकड़े हुए देखना चाहते हैं, ताकि वह नशे जैसे दलदल में न फंसे। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी सभी समस्याओं की जड़ है। पंजाब में सरकारी विभागों में पद खाली होते ही सरकार उसे भर देती है। अब तक दी गई 51 हजार सरकारी नौकरियों में से किसी भी नियुक्ति को कोर्ट में कोई चुनौती नहीं दी गई है। पंजाब सरकार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी दे रही है, कोई भी सिफारिश नहीं चल रही है।
सीएम ने आगे कहा कि पंजाब सरकार इस बीत को सुनिश्चित कर रही है कि पंजाब का कोई भी व्यक्ति विदेश न जाए। अमेरीका से युवाओं को डिपोर्ट करने की घटना ने हम सभी की आंखे खोल दी हैं। पंजाब सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार प्रदान किया जाए। सड़क सुरक्षा फोर्स के बारे में बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जवानों को पूरी सहूलतों से लैस 144 वाहन दिए गए हैं। पिछले साल फरवरी में इसकी शुरूआत हुई जिससे राज्य में सड़क हादसों में होने वाली मौतों में 48.10 फीसदी कमी आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here