जेल में केजरीवाल से मुलाकात के बाद भावुक हुए CM मान, जानें क्या कहा

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2024 - 02:59 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से तिहाड़ जेल में मुलाकात की। इस मौके पर संदीप पाठक भी उनके साथ मौजूद थे। मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान सी.एम. मान ने भावुक होते हुए कहा कि जेल में केजरीवाल को आम सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है। उन्होंने सवाल किया कि केजरीवाल का क्या कसूर मोहल्ला क्लीनिक बनाना और मुफ्त बिजली करना है?      

मान ने कहा कि जब उन्होंने केजरीवाल को उनकी सेहत के बारे में पूछा तो केजरीवाल ने कहा कि मेरी छोड़ो पंजाब में मुफ्त बिजली मिल रही है या नहीं। उन्होंने कहा कि केजरीवाल से शीशे के पार फोन पर उनकी बात करवाई गई। सी.एम. मान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि केजरीवाल के साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार क्यों किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि उनकी केजरीवाल से हार्डकोर क्रिमिनल की तरह मुलाकात करवाई गई। गौरतलब है कि इससे पहले 10 अप्रैल को सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोनों नेताओं को मुलाकात की इजाजत देने से इनकार कर दिया था।   

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

News Editor

Kalash