गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत पर भव्य समागम की तैयारी, CM Mann ने राष्ट्रपति को किया आमंत्रित
punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 04:22 PM (IST)
नई दिल्ली/चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत को समर्पित राज्य स्तरीय कार्यक्रमों में शामिल होने का निमंत्रण दिया। मुख्यमंत्री ने बताया कि राष्ट्रपति को 18 नवंबर से 25 नवंबर के बीच किसी भी सुविधाजनक दिन आने का आग्रह किया गया है।
सीएम मान ने कहा, “राष्ट्रपति जी का सिख धर्म के प्रति गहरा लगाव है। जब वह पहले पंजाब आई थीं, तब उन्होंने दरबार साहिब में दो घंटे तक कीर्तन सुना था और लंगर प्रसाद ग्रहण किया था। हमें उम्मीद है कि इस ऐतिहासिक समागम में उनकी उपस्थिति पूरे देश के लिए प्रेरणादायक होगी।”
मुख्यमंत्री ने बताया कि 23 से 25 नवंबर तक होने वाले मुख्य धार्मिक और सांस्कृतिक समारोहों में देशभर के मुख्यमंत्रियों, विदेशी राजनयिकों और दुनियाभर के पंजाबी समुदाय को आमंत्रित किया गया है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाओं, त्याग और बलिदान को याद किया जाएगा।
राज्य सरकार ने बताया कि श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर), गुरदासपुर, फरीदकोट और तख्त श्री दमदमा साहिब (बठिंडा) से चार नगर कीर्तन प्रारंभ होंगे, जो 22 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब पहुंचेंगे। वहीं, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए “चक्क नानकी टेंट सिटी” नामक अस्थायी आवास स्थल भी तैयार किया जा रहा है।
शहीदी पर्व के कार्यक्रमों का आगाज़ 25 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री सीस गंज साहिब, दिल्ली में अरदास के साथ हुआ था। इसके बाद पंजाब के सभी जिलों में “लाइट एंड साउंड शो”, कीर्तन दरबार, और धार्मिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्य समागमों में श्री अखंड पाठ साहिब, सर्व धर्म सम्मेलन, पंजाब विधानसभा का विशेष सत्र, और भव्य कीर्तन दरबार शामिल होंगे। मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के दौरान पंजाब के मुख्य सचिव व अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। सीएम मान ने कहा कि “गुरु तेग बहादुर साहिब जी की कुर्बानियां हमें हमेशा धर्म, मानवता और स्वतंत्रता के लिए खड़े रहने की प्रेरणा देती हैं। उनका जीवन आज भी पूरी मानवता के लिए प्रकाशस्तंभ है।”
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

