CM मान को Oral Diet पर रखा, अस्पताल से संभाल रहे प्रशासनिक काम

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 05:02 PM (IST)

मोहाली : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने उन्हें ओरल डाइट पर रखा है और अब वे अस्पताल से ही प्रशासनिक कामकाज निपटा रहे हैं। फोर्टिस अस्पताल मोहाली की मेडिकल टीम के मुताबिक मान के सभी ज़रूरी पैरामीटर सामान्य हैं और उनकी लैब रिपोर्ट में भी सुधार देखा गया है। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने अस्पताल से ही आधिकारिक फ़ाइलें देखनी शुरू कर दी हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि थकान और हार्ट रेट कम होने की शिकायत के बाद हुई जांचें बताती हैं कि मुख्यमंत्री अब रिकवरी मोड में हैं। हालांकि डॉक्टरों ने उन्हें पूरी तरह आराम करने और अनावश्यक दौरे-मीटिंग्स से बचने की सलाह दी गई है। राजनीतिक हलकों में मुख्यमंत्री के अस्पताल से ही कामकाज संभालने को लेकर चर्चा तेज़ है। एक ओर लोग उनकी ज़िम्मेदारी निभाने की तत्परता की सराहना कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की अपील भी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News