खटकड़ कलां पहुंचे CM Mann ने शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि, किया बड़ा ऐलान

punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 02:36 PM (IST)

नवांशहर/खटकड़ कलां: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर खटकड़ कलां पहुंचे। यहां आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के दौरान उन्होंने शहीद भगत सिंह को श्रद्धा के फूल अर्पित किए। सी.एम. मान ने ब्रिटिश हुकूमत की जड़ें हिलाने वाले क्रांतिकारी योद्धा शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह को सलाम किया और कहा कि 23 साल की उम्र में शहीद होने वाले भगत सिंह बड़े विचारों के थे, वे उम्र के मोहताज नहीं थे। इस मौके सी.एम. मान ने शहीद भगत सिंह के ननिहाल गांव मोरांवाली में भगत सिंह का स्मारक, म्यूजियम और लाइब्रेरी बनाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में लोग भगत सिंह के ननिहाल गांव भी जाएंगे।

उन्होंने कहा कि मैं जब भी भगत सिंह के बलिदानों की किताबें पढ़ता हूं तो हमेशा अपने साथ रूमाल रखता हूं क्योंकि उनके द्वारा दिए गए बलिदानों की किताबें पढ़कर मेरी आंखों में आंसू आ जाते हैं। इस दौरान सी.एम. मान ने भगत सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करने की भी अपील की। आगे उन्होंने कहा कि आज मैं किसी की निंदा नहीं करूंगा लेकिन मुझे भविष्य के बारे में बात करनी है। हमारी नियत खोटी नहीं है, हम कोई पैसा कमाने नहीं आए हैं।

मैं इसी धरती से 26 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के अवसर पर यह कहकर गया था कि हम आपके नक्शेकदम पर चलने का प्रयास करेंगे। हमारे पास गुरुओं, पीरों और फकीरों का खजाना है। पंजाब की धरती बहुत धन्य है। उन्होंने कहा कि वे उद्योगपतियों से यहां तक ​​कहते हैं कि पंजाब की धरती पर जो भी फैक्टरी लगाएगा, उसकी बरकत है। पंजाब हमारा परिवार है और इसक हंसता-खेलता परिवार बनाना है। इस धरती को खेती, व्यापार, नौकरी, ईमानदारी में नंबर 1 बनाना है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

News Editor

Kamini