शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देने सुनाम पहुंचे CM Mann, बोले- मैं भाग्यशाली हूं...

punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 07:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज सुनाम पहुंचे। जहां वे शहीद उधम सिंह के शहीदी दिवस को समर्पित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में शामिल हुए और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि मैंने अपना बचपन, युवावस्था और अपना करियर यहीं बिताया है। जो राष्ट्र अपनी विरासत और शहीदों को याद रखते हैं वे राष्ट्र सदैव जीवित रहते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह मुख्यमंत्री के तौर पर शहीद उधम सिंह को श्रद्धांजलि देंगे।

गैंगवार : पंजाब में चली ताबड़तोड़ गोलियां, 5 बहनों के इकलौते भाई की बेरहमी से ह*त्या

PunjabKesari

इस दौरान सी.एम. मान ने कहा कि शहीद उधम सिंह ने 22 साल तक अपने सीने में आग जलाए रखी जिसके बाद उन्होंने बदला लिया था। उन्होंने कहा कि शहीद उधम सिंह ने गोली मारकर कहा था कि मेरा काम हो गया, अब मुझे गिरफ्तार करो। ऐसे लोग बिरले ही होते हैं, हम भाग्यशाली हैं कि हमने शहीदों की धरती पर जन्म लिया। सी.एम. मान ने अपना भाषण जारी रखते हुए कहा कि आपके यहां आने से लोगों की आत्मा को शांति मिलेगी। ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है बल्कि आप यहां शहीदों के लिए आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी शहादतें गुरु तेग बहादुर जी से शुरू हुई हैं और साहिबजादों ने भी यहीं शहादत दी है। उन्होंने कहा कि जब मैं एम.पी. था तो भारत की संसद में पहली  बार 27 दिसंबर 2018 को छोटे साहिबजादों को श्रद्धांजलि देने की मांग की थी और 500 साल बाद भी संसद शुरू होने से पहले श्रद्धांजलि दी जाएगी।

पंजाब में शर्मनाक घटना, मंदिर के बाहर इस हालत में मिला बच्चे का श/व, फैली सनसनी

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि सी-पाइट खेड़रा से एक प्रोजेक्ट शुरू हुआ है, जिसमें 1200 बच्चे भारतीय सेना में शामिल होने के लिए प्रशिक्षण लेने गए थे। यहां उनकी सुविधानुसार हॉस्टल, देखभाल और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिसका आज उद्घाटन किया गया है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली मालवा नहर बनाई गई है, जिससे 2.2 लाख एकड़ जमीन को पानी मिलेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में हम पानी को लेकर एक और अच्छी खबर देने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि 206 मेगावाट का बांध बनाया गया है, जिसकी नहर दोआबा नहर तक जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News