PAU में किसान मेले में पहुंचे CM मान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

punjabkesari.in Friday, Sep 23, 2022 - 03:58 PM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब कृषि विश्वविद्यालय (पीएयू) में किसान एवं गुरु अंगद देव वेटरनरी यूनिवर्सिटी(गडवासू) में पशुपालन मेला आज से शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इस मेले का उद्धाटन कर कहा कि 3 साल बाद यह आयोजन हुआ हैं।

PunjabKesari

इस  दौरान सी.एम. मान ने किसानों के हक में बोलते हुए पी.ए.यू. के अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों के खेतों में जाकर उनकी समस्याओं का हल करें। यहां तक कि किसानों के यूनिवर्सिटी तक आने का  इंतजार ना किया जाएं, बल्कि खुद अफसर किसानों के पास पहुंचकर उन्हें सुविधा उपलब्ध करवाकर जागरूक करें।

PunjabKesari

अफसरों को बताना होगा कि किसानों को अपनी फसल के लिए कौन सा  सप्रे इस्तेमाल करना हैं और कौन सा नहीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पराली पंजाब के किसानों के लिए बड़ी समस्या है, जिसका फैसला 2-3 दिन के अंदर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने केंद्र से किसानों को और फसलों के लिए भी MSP देने की अपील भी की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News