बाबा साहिब की प्रतिमा तोड़ने के मामले में CM मान का Action

punjabkesari.in Monday, Jan 27, 2025 - 09:53 AM (IST)

अमृतसर: श्री अमृतसर साहिब में हेरिटेज स्ट्रीट पर एक युवक द्वारा डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़ने की घटना बेहद निंदनीय है और इस घटना के लिए किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। 

 

इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने  प्रशासन को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि घटना के लिए जो भी जिम्मेदार होगा, उसे कड़ी सजा दी जाएगी। 

सोशल मीडिया एक्स पर मुख्यमंत्री ने लिखा, कि उक्त घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वे कोई भी हों।  दोषियों से सख्ती से निपटा जाएगा, पंजाब के भाईचारे और एकता को तोड़ने की किसी को अनुमति नहीं दी जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News