पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर उठ रहे सवालों पर CM मान का जवाब

punjabkesari.in Wednesday, Nov 16, 2022 - 05:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क:  पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी द्वारा उठ रहे सवालों पर मुख्यमंत्री भगवंत मान का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि पंजाब में यू.पी.-बिहार से अपराध कम हैं। पिछले दिनों में छोटी मोटी वारदातें हुई हैं। पंजाब को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। सी.एम. मान ने कहा कि पुराने हथियारों को लेकर भी जांच जारी है। जिन लोगों को हथियारों के लाइसेंस जारी हुए वह किसके कहने पर हुए हैं, अगर किसी का कोई क्रिमिनल रिकोर्ड सामने आता है तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा। 

बता दें गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर आज  आप सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान कैबिनेट मंत्री मीत हेयर कहा कि बीजेपी सरकार वाले राज्यों में अपराध सबसे अधिक हैं। गुजरात में 'आप' पार्टी की लोकप्रियता बढ़ रही है। इसी वजह से पार्टी को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने अमित शाह से अपील की है कि पंजाब सरकार को बदनाम करने कोशिश न करें। इस दौरान मीत हेयर ने कहा कि पंजाब हुई घटनाओं में ज्यादातर शूटर हरियाणा के हैं। सरकार कानून व्यवस्था को लेकर कदम उठाए हुए हैं। पंजाब में अमन शान्ति बरकरार रखी जाएगी। पंजाब की हालत पहले से बेहतर है।

बता दें मुख्यमंत्री भगवंत मान आज  लुधियाना पहुंचे इस दौरान उन्होंने हलवारा एयरपोर्ट जनता के लिए शुरू करने का ऐलान किया है। दरअसल, मुख्यमंत्री आज  शहीद करतार सिंह सराभा के शहीदी दिवस पर लुधियाना के गांव सराभा में राज्यस्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे थे।
 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News