CM Mann की अस्पताल से पहली तस्वीर आई सामने, देर शाम लाया गया था Fortis Hospital

punjabkesari.in Saturday, Sep 06, 2025 - 12:23 AM (IST)

जालंधर : मुख्यमंत्री भगवंत मान की तबीयत पिछले दो दिनों से लगातार खराब बताई जा रही थी और घर पर ही उनका इलाज चल रहा था। लेकिन तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दी, जिसके बाद शुक्रवार को उन्हें मोहाली स्थित फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल से सी.एम. मान की पहली तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें साफ दिख रहा है कि उनकी हालत कैसी है। 

सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री मान की तबीयत बिगड़ने के चलते डॉक्टरी टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है। अस्पताल प्रशासन ने भी मुख्यमंत्री की स्वास्थ्य स्थिति को लेकर अपनी टीम को अलर्ट पर रखा है। बताया जा रहा है कि मान को सामान्य जांच के साथ-साथ कुछ विशेष मेडिकल टेस्ट भी कराए जा रहे हैं, ताकि असल कारण का पता लगाया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News