जिला परिषद चुनाव: जीत के बाद CM मान ने तोड़ी चुप्पी, विरोधियों को दिया जवाब

punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 01:27 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव में बड़ी जीत के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान का बड़ा बयान सामने आया है। इसके साथ ही उन्होंने विरोधियों को करारा जवाब भी दिया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि धुरी के धुरा ब्लॉक समिति में कांग्रेस 9 वोटों से जीती है। झुनीर में भी कांग्रेस 30 वोटों से जीती है। बाकी जिलों में कांग्रेस कई वोटों से जीती है और दूसरी पार्टियों के उम्मीदवार भी जीते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियों द्वारा हम पर लगाए गए बैलेट पेपर की ओवरप्रिंटिंग के आरोप पूरी तरह से झूठे हैं।

उन्होंने कहा कि असल में विरोधी यह सब करते आ रहे हैं और इसीलिए वे हम पर आरोप लगाते रहते हैं। उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार वीडियोग्राफी की गई है और इसे सभी चैनलों पर लाइव दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी भी कई जगहों पर हारी है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, सभी को जीतने का हक है और उन्होंने जीतने वाली पार्टियों को बधाई भी दी। लोगों का जनादेश सिर माथे पर है और मुझे उम्मीद है कि लोगों ने सभी प्रतिनिधियों को सही तरीके से चुना होगा। सीएम मान ने कहा कि, चरणजीत चन्नी ने हेराफेरी के आरोप लगाए थे। अगर हेराफेरी होती तो आज कई सीटों पर कांग्रेस नहीं जीतती।

सीए मान ने कहा कि हमारी पार्टी की कुल 70 प्रतिशत सीटें ग्रामीण इलाकों में बनी हैं और हम अगला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम नफरत की नहीं, बल्कि काम की राजनीति करते हैं। ड्रग्स के खिलाफ बोलते हुए मुख्यमंत्री मान ने कहा कि राज्य में 'ड्रग्स के खिलाफ जंग' अभियान चल रहा है और बड़े ड्रग तस्कर जेलों की सलाखों के पीछे जा चुके हैं। इस दौरान सीएम मान अकाली दल पर तीखा निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अकाली दल एक हलका भी पूरी तरह से नहीं जीत पाई है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News