DIG भुल्लर की गिरफ्तारी पर CM मान का पहला बयान, कहा...

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 08:24 PM (IST)

पंजाब डेस्क: रूपनगर (रूपड़) के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर की रिश्वत मामले में गिरफ्तारी के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। सीएम मान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि मैंने रूपड़ के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को पुलिस विभाग से निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। भ्रष्टाचार के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति का, चाहे उसका पद कितना भी बड़ा क्यों न हो, कोई समर्थन नहीं किया जाएगा। आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगी।

PunjabKesari

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने 18 अक्टूबर को ही डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई गृह विभाग की ओर से की गई थी। बता दें कि गुरुवार को सीबीआई, चंडीगढ़ ने डीआईजी भुल्लर को मोहाली से गिरफ्तार किया। उन पर एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप है।

सीबीआई की आठ टीमों ने इस मामले में सात जगहों पर छापेमारी की, जिनमें अंबाला, मोहाली, चंडीगढ़ और रूपनगर शामिल हैं। जांच एजेंसी ने डीआईजी भुल्लर के दफ्तर, घर, फार्महाउस और अन्य ठिकानों की तलाशी भी ली। पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ यह कार्रवाई सरकार की “ज़ीरो टॉलरेंस” नीति को दोहराती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

VANSH Sharma