Punjab : लोहड़ी के मौके पर CM Mann पंजाब वासियों को देने जा रहे नई सौगात

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2025 - 07:37 PM (IST)

पटियाला : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कल लोहड़ी के मौके पर पंजाब वासियों को नई सौगात देने जा रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सी.एम. मान कल पटियाला पटियाला पहुंच रहे हैं, जहां पर वह दुनिया के एकमात्र सिख महल के पैलेस होटल रणबास द पैलेस का इनॉग्रेशन करेंगे। सी.एम. मान के नेतृत्व में पटियाला के किला मुबारक में बना होटल कल लोगों को समर्पित किया जाएगा। बताया जा रहा है कि राज्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उक्त पैलेस होटल को तैयार किया गया है और आने वाले दिनों में यह होटल डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोगों का पसंदीदा स्थल बनने वाला है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Subhash Kapoor

Related News