सुखबीर बादल-जाखड़ के बीच मजाक पर CM Mann की चुटकी, ये मजाक नहीं...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:09 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने चंडीगढ़ नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे जहां पर वह विरोधियों पर निशाना साधते हुए नजर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि विरोधी सुबह-सुबह उठकर मुझे गाली देते हैं, लेकिन जब तक पंजाब के लोग मेरे साथ हैं, मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। सुखबीर बादल  की बेटी की शादी में सीएम मान के अलावा कई नेता मौजूद थे। सुखबीर बादल की बेटी की शादी में हंसी मजाक करते हुए सुनील जाखड़ पर सीए मान ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि ये हंसी मजाक नहीं बेशर्मी है।

सुखबीर-जाखड़ पर ली चुटकी

इस दौरान उन्होंने सुनील जाखड़ पर निशाना साधते हुए कहा ये हंसी मजाक नहीं... बेशर्मी है। सुखबीर बादल की बेटी की शादी में इकट्ठे हुए सभी आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। बेशर्मी से कहते हैं हम सभी अकाली भाजपी में डेप्युटेशन पर भेजे गए हैं। सीएम मान ने कहा कि मैं, किसी के निजी समारोह पर एतराज नहीं कर रहा। पंजाब में जहां लोग मरणव्रत पर हैं और ये लोग मजे कर रहे हैं। शादी के दौरान का सुखबीर बादल व सुनील जाखड़ का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हंसी मजाक करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं आपको बता दें कि सीएम मान ने कहा है कि उन्हें शादी का निमंत्रण नहीं मिला। उन्हें शादी में बुलाया ही नहीं गया, वैसे भी वह इनकी शादियों में जाना नहीं चाहते हैं। 

आपको बता दें कि 12 फरवरी को सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी हुई थी। उनका विवाह तेजवीर सिंह से हुआ है। जो एक व्यापारी है. वहीं 17 फरवरी सोमवार को चंडीगढ़ में शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए। इनके अलावा पंजाबी सिनेमा की कई हस्तियां शादी में शामिल हुईं, जिनमें गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, रंजीत बावा, बब्बू मान, मनकीरत औलाख और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News