DGP सहित कई बड़े अधिकारियों से High level बैठक के बाद बोले CM मान

punjabkesari.in Tuesday, May 10, 2022 - 11:40 AM (IST)

चंडीगढ़ (बिक्की): मोहाली धमाके के बाद सी.एम. आवास में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने डी.जी.पी. व अन्य बड़े अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की है। बैठक दौरान उन्होंने पूरी घटना का जायजा लिया और पंजाब का माहौल खराब करने वालों पर सख्त एक्शन लेने की बात कही। 

सी.एम. आवास पर मीटिंग करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि पंजाब का भाईचारा मजबूत है जिसे खराब करने की कोशिश की गई है। मोहाली में हुए ब्लास्ट की जांच पुलिस बारीकी से कर रही है। उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ गिरफ्तारियां कर ली गई है और कुछ कर ली जाएंगी, शाम तक काफी कुछ साफ हो जाएगा। सी.एम. मान ने कहा कि दोषियों की जड़ों तक पहुंचा जाएगा। दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी ताकि उनकी आने पीढ़ियां याद रख सकें की उन्होंने हंसते-बसदे पंजाब को तोड़ने की कोशिश की थी। 

सूत्रों के अनुसार स्टेट इंटेलिजैंस ऑफिर पर हुए अटैक को लेकर मोहाली पुलिस जांच में जुटी हुई है। उनका कहना है कि ऑफिस के आसपास मोबाइल टावरों का डंप डाटा लिया जा रहा है। लगभग 7000 मोबाइलों का डंट डाटा उठा कर जांच शुरू कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार 7 बजे से लेकर 8 बजे तक डाटा खंगाला जा रहा है। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Urmila