Sukhbir Badal की बेटी की शादी में गैर हाजिर होने पर बोले CM Mann, मुझे शादी में बुलाया...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 03:22 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान आज चंडीगढ़ में युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने पहुंचे।चंडीगढ़ में पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने 5 विभागों में 497 नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने विरोधियों पर तंज भी कसा। शादी में गैर हाजिर होने पर सीएम मान ने कहा कि उन्हें शादी में बुलाते ही नहीं है। 

इस दौरान सी.एम मान ने कहा कि सुखबीर बादल की बेटी की शादी में उनके अलावा सभी मौजूद थे। आप लोगों ने मुझे नहीं देखा... क्योंकि मुझे बुलाया ही नहीं गया था। मुझे शादी समारोह का निमंत्रण नहीं मिला। वैसे भी मैं इनकी शादियों में जाना भी नहीं चाहता। मेरे अलावा सभी लोग उस शादी में गए थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा कि लोग सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन ये लोग सिर्फ मौज-मस्ती करने में लगे हैं।

आपको बता दें कि 12 फरवरी को सुखबीर सिंह बादल की बेटी हरकीरत कौर की शादी हुई थी। उनका विवाह तेजवीर सिंह से हुआ है। जो एक व्यापारी है. वहीं 17 फरवरी सोमवार को चंडीगढ़ में शादी की रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई, जिसमें कई बड़े नेता शामिल हुए। इनके अलावा पंजाबी सिनेमा की कई हस्तियां शादी में शामिल हुईं, जिनमें गिप्पी ग्रेवाल, गुरप्रीत घुग्गी, रंजीत बावा, बब्बू मान, मनकीरत औलाख और कई अन्य हस्तियां शामिल थीं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News