श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को हटाने पर बोले CM Mann

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 12:01 PM (IST)

पंजाब डेस्क : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार पद से ज्ञानी रघबीर सिंह को हटाने को लेकर पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का बड़ा बयान सामने आया है। CM Mann ने इस मामले में सुखबीर सिंह बादल का नाम लिए बिना उन पर तीखा हमला किया है। यही नहीं इस फैसले को उन्होंने बदलाखोरी बताया है।

CM Mann ने कहा कि यह धार्मिक मामला है। होना तो यह चाहिए था कि राजनीति धर्म से सीखती, लेकिन अब जब राजनीति ने धर्म सिखाना शुरू कर दिया है, तो यही हुआ है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की आंतरिक कमेटी ने जत्थेदार साहिब को सेवामुक्त किया है। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की आंतरिक कमेटी को चुने हुए 13-14 वर्ष हो गए हैं।  CM Mann ने केंद्र से शिरोमणि कमेटी के चुनाव कराने की भी अपील की।

मुख्यमंत्री मान ने कहा कि उन्होंने संसद में भी कहा था कि जत्थेदार इनकी जेब से निकलते हैं। उन्होंने सुखबीर बादल का नाम लिए बिना कहा कि उस समय तो आपने हां जी-हां जी करके सारे गुनाह कबूल कर लिए, तन्ख्यैहा भी पूरा कर लिया और अब जत्थेदार साहब को हटा रहे हो। यह तो बस बदला लेने जैसा लगता है।  

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News