मुख्यमंत्री कृषि कानूनों पर फिक्स्ड मैच खेलना बंद करें: सुखबीर बादल

punjabkesari.in Friday, Oct 09, 2020 - 09:04 AM (IST)

चंडीगढ़ (अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने मुख्यमंत्री कै. अमरेंद्र सिंह से कहा कि वे कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए बिल लाने में जानबूझकर देरी करके फिक्स्ड मैच खेल रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि शिअद ने मुख्यमंत्री से विशेष-सत्र बुलाने और पूरे राज्य को एक मंडी बनाने के लिए कानून लाने को कहा था। कृषि संगठन भी इसी तरह की मांग कर रहे हैं। बावजूद इसके मुख्यमंत्री ने एक सप्ताह पहले अकाली दल के सुझाव को सिरे से खारिज कर दिया। बाद में कै. अमरेंद्र शिअद के ऐतिहासिक किसान मार्च के दबाव में आए और घोषणा की कि वह विशेष सत्र बुलाएंगे। ‘अब जब किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री से वायदों को पूरा करने को कहा तो वह दोबारा भागने की कोशिश कर रहे हैं। यह सब इस तथ्य की ओर इशारा करता है कि मुख्यमंत्री फिक्स्ड मैच खेल रहे हैं और रा’य के किसानों के अधिकारों को सुनिश्चित करने में उनकी कोई इ‘छा नहीं है। 

Vatika