लोकसभा चुनाव को लेकर CM मान ने थामी कमान, बना रहे रणनीति

punjabkesari.in Wednesday, Apr 03, 2024 - 02:31 PM (IST)

पंजाब डेस्क : पंजाब के सी.एम. भगवंत नाम ने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अपने हाथों में कमान ले ली है। इसके तहत उन्होंने आज संगरूर को लेकर सी.एम. रिहायश में मंत्रियों और विधायकों के साथ मीटिंग की गई। इस मीटिंग में गुरमीत सिह मीत हेयर, मंत्री अमन अरोड़ा, वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा सहित संगरुर निर्वाचन क्षेत्र के नेता मौजूद हैं।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि इस मीटिंग के दौरान चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए संगरूर सीट काफी अहम है क्योंकि सी.एम. मान ने लगातार 2 बार इस सीट से जीत हासिल की थी। वहीं भगवंत मान के सी.एम. बनने के बाद हुए उप चुनाव में पार्टी इस सीट से हार गई थी। गौरतलब है कि इससे पहले गत दिन सी.एम. मान ने फरीदकोट और पटियाला हलके के विधायकों के साथ मीटिंग की थी।    

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News