CM की योगशाला: शहरों व कस्बों में ही नहीं अब यहां भी मिलेगी मुफ्त योग की सुविधा

punjabkesari.in Saturday, Apr 26, 2025 - 04:28 PM (IST)

फाजिल्का (लीलाधर): स्वस्थ पंजाब बनाने की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने ‘सी.एम. की योगशाला’ की शुरुआत की है। इस योजना के तहत राज्यभर में मुफ्त योग कक्षाएं शुरू की गई हैं। खास बात यह है कि अब ये योग कक्षाएं केवल शहरों और कस्बों तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि दूर-दराज की ढाणियों और गांवों तक भी पहुंच चुकी हैं।

यह योजना फाजिल्का जिले के सजराना गांव और आसपास के इलाकों में एक जन आंदोलन का रूप लेती दिख रही है। गांवों के निवासी योग प्रशिक्षकों की नियमित मौजूदगी और मुफ्त योग शिक्षा से भरपूर लाभ उठा रहे हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसी सरकारी योजना उनके गांवों तक भी पहुंचेगी। इस योजना का लाभ ले रही लाभार्थी अनीता रानी, सोनू बाला, बिमला रानी, लक्ष्मी बाई और सीमा रानी ने कहा कि योग ने न सिर्फ उनकी सेहत में सुधार किया है बल्कि मानसिक तनाव को भी कम किया है। पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रयास समाज में आपसी सद्भाव और स्वास्थ्य जागरूकता दोनों को बढ़ावा दे रहा है।

मुख्यमंत्री दी योगशाला का उद्देश्य लोगों को बीमारियों से मुक्त करना और योग को सभी की जीवनशैली का हिस्सा बनाना है। जिला कोऑर्डिनेटर राधेश्याम ने बताया कि यदि कोई अपने क्षेत्र में योग कक्षाएं शुरू करना चाहता है, तो वह पंजाब सरकार की हेल्पलाइन 76694-00500 पर संपर्क कर सकता है। इस सुविधा का लाभ केवल 25 लोगों का समूह बनाकर ही लिया जा सकता है। इस योजना के ज़रिए जहां लोग योग के माध्यम से एक स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं यह पहल समाज में एकता और सकारात्मकता का संदेश भी फैला रही है। पंजाब सरकार की यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए वरदान बनकर उभरी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News