बंद रहेंगे कोचिंग सेंटर, हॉटस्पॉट और Wifi! जारी हुए नए आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Sep 16, 2025 - 10:44 AM (IST)

चंडीगढ़ (मनप्रीत): पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा ली जाने वाली सुपीरियर ज्यूडिशियल सर्विस मुख्य लिखित परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक चंडीगढ़ में होगी। इस संबंध में जिला मजिस्ट्रेट निशांत कुमार यादव ने बताया कि यह परीक्षा 19 से 21 सितंबर तक सेक्टर-36 के एम.सी.एम.डी.ए.वी. कॉलेज में होगी। इसलिए परीक्षा केंद्र के आसपास कानून-व्यवस्था बनाए रखने और नकल रोकने के लिए पाबंदियां लगाई गई हैं। चंडीगढ़ में 19 से 21 सितंबर तक जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों का पालन करना अनिवार्य होगा।
इन आदेशों की करनी होगी पालना
जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुसार 100 मीटर के क्षेत्र में चार या अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। साथ ही हथियार, तीखे औजार, नारेबाजी और पोस्टर-बैनर लाने पर भी प्रतिबंध रहेगा। इसके अलावा 200 मीटर के घेरे में फोटोकॉपी मशीनें, मोबाइल, लैपटॉप, वाई-फाई, पर्सनल हॉटस्पॉट और लॉ कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।
उल्लंघन करने वालों पर होगी कार्रवाई
आदेशों के अनुसार ये प्रतिबंध केवल आम जनता पर लागू होंगे। ये आदेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों, पुलिस, अर्धसैनिक बलों, सेना या किसी अन्य सरकारी कर्मचारी पर लागू नहीं होंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर कोई भी आदेशों का उल्लंघन करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here