पावरकॉम को बड़ी राहत, थर्मलों के लिए कोयला पहुंचना शुरू

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 10:30 AM (IST)

पटियाला(परमीत) : पंजाब राज्य बिजली निगम लिमिटेड (पावरकॉम) को उस समय बड़ी राहत मिली जब आज सुबह 11:00 बजे के करीब पंजाब के प्रवेश द्वार शंभु में किसानों ने रेल लाइनों से धरने उठा कर माल गाडिय़ों के लिए रास्ता खोल दिया। इस उपरांत शाम करीब 4:30 बजे कोयले से लदी पहली माल गाड़ी राजपुरा प्लांट पहुंच गई। इसी तरीके से तलवंडी साबो व गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट में देर रात कोयला पहुंच जाएगा व कल शुक्रवार से यह दोनों प्लांट भी बिजली उत्पादन शुरू कर देंगे।

किसानों का धरना समाप्त होने उपरांत पंजाब में कोयला और अन्य साजो सामान लेकर माल गाडिय़ां पहुंचनी शुरू हो गई हैं। शंभू में रेल लाइनों के पास बड़ी गिनती में पुलिस तैनात की गई है।  इस समय राजपुरा प्लांट की 22 गाडिय़ां रास्ते में हैं, तलवंडी साबो प्लांट की 40, गोइंदवाल साहिब की 16 और सरकारी प्लांटों के लिए 7 माल गाडिय़ां कोयला लेकर पंजाब के रास्ते में आ रही हैं। कोयला पहुंचने उपरंत आज देर शाम राजपुरा प्लांट का इकलौता चालू यूनिट पूरी क्षमता से चला दिया गया।  दूसरा यूनिट बिजली की मांग अनुसार चालू किए जाने की संभावना है। पंजाब में पिछले कुछ दिनों से बिजली का उत्पादन 1350 मैगावाट के करीब चल रहा था जो अब 1700 मैगावाट हो गया है। इस समय रोपड़, लहरा मुहब्बत व राजपुरा प्लांट का एक एक यूनिट चालू है।पावरकॉम ने पंजाब में प्राइवेट थर्मल प्लांटों का कोयला आने के बाद देर शाम को रोपड़ थर्मल प्लांट बंद कर दिया है। 

Vatika