बरगाड़ी बेअदबी कांड 3 आरोपियों को मिली जमानत

punjabkesari.in Saturday, Sep 15, 2018 - 08:51 AM (IST)

मोहाली(कुलदीप): अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान पंजाब में साल 2015 में जिला फरीदकोट के गांव बुर्ज जवाहर सिंह वाला में हुए बेअदबी कांड के 3 आरोपियों को अदालत द्वारा जमानत दे दी गई है। जिन 3 आरोपियों को जमानत दी गई है, उनमें महिन्द्रपाल सिंह उर्फ बिट्टू निवासी कोटकपूरा, शक्ति सिंह निवासी गांव रोमाणा (फरीदकोट) तथा सुखजिन्द्र सिंह के नाम शामिल हैं। तीनों आरोपी किसी अन्य केस में मोगा जेल में बंद थे। केस की जांच कर रही सी.बी.आई. ने इन तीनों को जुलाई महीने में जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर इस केस में शामिल किया था तथा सी.बी.आई. की मोहाली स्थित विशेष अदालत में पेश किया गया था। 

गांव जवाहर बुर्ज सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब से 1 जून 2015 को श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बीड़ साहिब चोरी हो गई थी। चोरी होने के करीब 4 महीने बाद 12 अक्तूबर 2015 को बीड़ साहिब के फटे हुए पन्ने गांव बरगाड़ी के एक गुरुद्वारा साहिब के नजदीक से मिले थे। पुलिस ने उस संबंध में फरीदकोट पुलिस स्टेशन में एफ.आई.आर. नंबर 63 दर्ज की थी। 2015 में केस की जांच सी.बी.आई. को सौंप दी गई थी। जांच में उक्त तीनों आरोपियों की शमूलियत भी सामने आई थी जो कि किसी झगड़े वाले केस को लेकर मोगा जेल में बंद थे। उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत में अभी तक निर्धारित समय में चालान भी नहीं पेश किया जा सका था। अदालत द्वारा तीनों आरोपियों को जमानत दे दी गई है।

swetha