बेअदबी मामला: डेरा प्रेमियों की सुनवाई 3 अगस्त तक स्थगित

punjabkesari.in Tuesday, Jul 21, 2020 - 10:51 AM (IST)

फरीदकोट (जगदीश): जून 2015 में फरीदकोट के गाँव जवाहर सिंह वाला के गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरू ग्रंथ साहब के स्वरूप चोरी होने के मामले में डेरा प्रेमी को गिरफ़्तार करके अदालत में पेश किया गया था जिस पर अदालत ने उनको 20 जुलाई तक जुडिशियल हिरासत में रखने का निर्देश दिया गया था जबकि दो डेरा प्रेमी सुखजिन्दर सिंह और शक्ति सिंह की गिरफ़्तारी को ग़ैर -कानूनी ऐलान दिया गया था, क्योंकि इन को सीबीआई मोहाली की अदालत ने 7 सितम्बर 2018 को इन दोनों को ज़मानत पर रिहा कर दिया था और बाकी के गिरफ़्तार डेरा प्रेमी रणदीप सिंह, रणजीत सिंह, बलजीत सिंघ और निशान सिंह को वीडियो कान्फ़्रेंस के द्वारा अदालत में पेश किया गया।


अदालत ने इन के 3 अगस्त के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी कर दिए हैं। उधर जांच टीम की तरफ से बेअदबी मामले में डेरा प्रेमियों ख़िलाफ़ अदालत में दी चार्जशीट विवादों में घिर गई है। सीबीआई तों बाद गिरफ़्तार किये गए डेरा प्रेमियों ने यहाँ इलाका मैजिस्ट्रेट की अदालत में अर्ज़ी दे कर माँग की जांच टीम की तरफ से पेश की गई चार्जशीट पर पड़ताल ग़ैर -कानूनी है। इस लिए जांच टीम की तरफ से पेश किया चालान वापस किया जाये, जिस पर जांच टीम की तरफ से उस अर्ज़ी का जबाब अदालत में पेश कर दिया है और उस की सुनवाई भी 3 अगस्त तक टल गई है। 

Edited By

Tania pathak