गुरु नगरी में बेअदबीःट्रंक में बंद मिले गुरु महाराज के सुरूप

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 01:45 PM (IST)

अमृतसरः अमृतसर में भाई मंझ सिंह रोड पर स्थित एक घर में गुरु ग्रंथ और गुटखा साहिब की बेअदबी का मामला सामने आया है। बुजुर्ग ने जिस तरह गुरु ग्रंथ साहिब और गुटखा साहिब के सरूप को रखा गया,उससे सिख संगत में काफी रोष है। बताया जा रहा है कि गुरु ग्रंथ साहिब का सरूप एक ट्रंक में बंद था,जिसके साथ गंदे कपड़े तथा अन्य सामान पड़ा था। वहीं एक जगह गुटका साहिब की पोथियां भी मिले हैं,जिन्हें चूहों ने कुतरा हुआ था। 

दरअसल श्री अकाल तख्त साहिब में किसी ने शिकायत की थी हरनाम सिंह नाम के बुजुर्ग द्वारा अपने घर में गुरु महाराज की बेअदबी की जा रही है। इस पर शिरोमणि कमेटी की टीम आदर सहित गुरु साहिबानों के सरूपों को अपने साथ ले गई। इस मामले पर बुजुर्ग हरनाम सिंह से बात की गई तो पहले वह मीडिया पर भड़क गया। फिर उसने अपनी गलती मानते कहा कि बीमार होने के कारण उसने सुरूप संभाल दिए हैं। वहीं इस घटना के बाद सिख संगत में भारी रोष है,उन्होंने बुजुर्ग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। 

swetha