हल्की बारिश से ठंड ने दी दस्तक, लोगों को धुंए से मिली निजात

punjabkesari.in Monday, Nov 16, 2020 - 06:30 PM (IST)

शेरपुर (अनीश): बीती शाम हुई धुंध और हल्की बूंदाबांदी के बाद इलाके में ठंड ने दस्तक दे दी है। बारिश के कारण अनाज मंडियों में बिकने के लिए आई धान की फ़सल और बोरियां गीली होने के कारण इसमें नमी बढ़ने के आसार बन गए हैं। अचानक बारिश पड़ने के कारण मंडी में काम करते दुकानदारों, रेहड़ी वाले मज़दूरों का काम रविवार होने के कारण ठप हो गया है।

हल्की बारिश के साथ ही, पराली को आग लगाने के कारण स्मोग आदि कारण ख़राब हुआ वातावरण एक बार फिर साफ-सुथरा बन गया है परन्तु लोग हवा से बचाव के लिए कोटी /गर्म कपडे पहनने के लिए मजबूर हो गए हैं। अगर आते दिनों में ओर बारिश पड़ी तो ठंड और बढ़ सकती है। कृषि माहिरों ने कहा है कि इस बारिश के साथ फसलों को लाभ होगा। अग्रिम बीजी गेहूं को इस इस बारिश का लाभ होगा, फसलों में खाद आदि डालने के लिए पानी लाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। 

Tania pathak