Weather Update: पंजाब व हरियाणा में ठंड का जोर बरकरार, कश्मीर में फिर बर्फबारी

punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 09:41 AM (IST)

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा के अधिकतर हिस्सों में रविवार को ठंड का प्रकोप जारी रहा, वहीं कई क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कम हो गई। कश्मीर घाटी में श्रीनगर और घाटी के कुछ इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। भारी बर्फबारी की वजह से एक हफ्ते से बंद श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खोल दिया गया। घाटी को जम्मू से जोडऩे वाले वैकल्पिक मार्ग मुगल रोड भारी बर्फबारी की वजह से यातायात के लिए बंद है।

हवाई उड़ानें प्रभावित रहीं। केंद्र शासित प्रदेश  जम्मू-कश्मीर में भारी हिमपात को रविवार को प्राकृतिक आपदा घोषित कर दिया गया । हिमाचल प्रदेश में एक सप्ताह तक बारिश व बर्फबारी की संभावना नहीं है। प्रदेश में 16 जनवरी तक मौसम साफ रहेगा और धूप खिलने के आसार हैं। पर्यटक प्रदेश के पर्यटक स्थलों में सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। गग्गल में छाई भीषण धुंध के चलते रविवार को गग्गल एयरपोर्ट पर आने वाली सभी 4 उड़ानें रद्द हो गईं। 

Vatika