अगले 5 दिन तक मौसम रहेगा खुश्क, शीतलहर का प्रकोप भी रहेगा जारी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 15, 2019 - 03:44 PM (IST)

चंडीगढ़। पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले तीन दिनों तक शीतलहर का प्रकोप बना रहेगा । मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिन तक मौसम खुश्क रहने तथा तीन दिन तक शीतलहर जारी रहने के आसार हैं । पहाड़ों पर हिमपात के कारण मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड जारी है जिससे पारे में गिरावट दर्ज की गई ।

विभागीय जानकारी के मुताबिक आदमपुर शून्य डिग्री ,अमृतसर तथा पठानकोट का पारा दो डिग्री ,हलवारा तथा बठिंडा तीन डिग्री ,लुधियाना छह डिग्री रहा।  चंडीगढ़ में कड़ाके की ठंड के कारण पारा चार डिग्री रहा तथा आंशिक बादल छाए रहे जिससे तेज धूप के दर्शन नहीं हुए ।अंबाला का पारा छह डिग्री ,भिवानी चार डिग्री ,हिसार पांच डिग्री ,करनाल चार डिग्री ,नारनौल तीन डिग्री ,रोहतक छह डिग्री रहा । हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने से ऊंचाई वाले इलाकों में आम जनजीवन पर असर पड़ा ।

Suraj Thakur