सड़क हादसा : कैंटर और कार के बीच जोरदार टक्कर
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 06:23 PM (IST)

मोगा : बीती देर रात मोगा के लाल सिंह रोड जीटी रोड पर एक तेज रफ्तार कार और कैंटर की टक्कर हो गई। इस दौरान कैंटर का एक हिस्सा टूट गया और गाड़ी सड़क किनारे पलट गई। इसमें सवार कार चालक को मामूली चोटें आईं। मौके पर पहुंची सड़क सुरक्षा बल की टीम ने घायलों की सहायता की।
इस संबंध में जानकारी देते हुए कैंटर चालक मेजर सिंह ने बताया कि देर रात वह अपना कैंटर लेकर लुधियाना की तरफ से कोटकपूरा की तरफ जा रहा था तो कोटकपूरा की तरफ से एक तेज रफ्तार कार आ रही थी। उसने कैंटर के ड्राइवर साइड के टायर को टक्कर मार दी जिससे जिस कारण यह दुर्घटना हुई। कैंटर चालक ने बताया कि कार का चालक नशे में था और उसे कार से बाहर निकाला गया तथा वह पूरी तरह ठीक है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here