कर्नल पुष्पिंदर बाठ मारपीट केस: CBI ने 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ दाखिल चार्जशीट

punjabkesari.in Thursday, Dec 25, 2025 - 06:40 PM (IST)

पंजाब डेस्क : सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ के साथ मारपीट के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकरी के मुताबिक, CBI ने  मोहाली की अदालत में पंजाब पुलिस के 4 अधिकारियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। चार्जशीट में पुलिसकर्मियों पर गंभीर चोट पहुंचाने, अवैध रूप से रोकने और अन्य आपराधिक आरोप लगाए गए हैं। इसके साथ ही कई अन्य धाराएं लगाई गई हैं। 

CBI की चार्जशीट के अनुसार इस प्रकरण में इंस्पेक्टर रॉनी सिंह को मुख्य आरोपी बनाया गया है। हालांकि, मामले में हत्या के प्रयास से जुड़ी धारा को चार्जशीट में शामिल नहीं किया गया है। गौरतलब है कि कर्नल पुष्पिंदर बाठ के साथ कथित तौर पर पटियाला में मारपीट की गई थी, जिसमें उनके बेटे के साथ भी डंडों से पिटाई किए जाने के आरोप सामने आए थे। 

इस घटना के बाद CBI ने इंस्पेक्टर रॉनी सिंह सहित हरजिंदर सिंह, शमिंदर सिंह और हैरी बोपराई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। इन चारों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (हत्या का प्रयास), 310, 155(2) और 117(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने से जुड़ी धाराएं), 126(2) (गलत तरीके से रोकना) और 351(2) (आपराधिक धमकी) लगाई गई थीं। जांच के दौरान एक अन्य इंस्पेक्टर की भूमिका भी सामने आई, जिसे बाद में अलग-अलग धाराओं के तहत नामजद किया गया। फिलहाल मामला अदालत में है और आगे की कानूनी कार्रवाई प्रक्रिया के तहत जारी है।

क्या है पूरा मामला:

आपको बता दें कि, 13 मार्च की रात करीब 12 बजे पटियाला के रजिंदरा अस्पताल के पास एक कार से सेना के कर्नल पुष्पिंदर बाठ और उनका बेटा अंगद बाठ उतरे थे। इस दौरान वह ढाबे से मैगी खाने के लिए रुके। इसी बीच एक पुलिस की गाड़ी वहां पर आई जिसमें 7 से 8 पुलिस कर्मी सवार थे। इस दौरान पुलिस वाले कहने लगे कि कार रॉन्ग साइड खड़ी है। देखते ही देखते माहौल गर्मा गया और पुलिस कर्मियों ने दोनों बाप बेटे से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस कर्मियों ने इन्हें डंडों से पीटा और टांगे भी मारी। जब कर्नाल बाठ ने अपना आईडी कार्ड दिखाया तो पुलिस कर्मियों ने कहा कि यहीं पर एनकाउंटर कर देंगे। यही नहीं पुलस कर्मियों ने उनकी गाड़ी भी तोड़ दी। इसके बाद कर्नल बाठ और उनके बेटे को तुरन्त पटियाला के राजिंदरा अस्पताल में भर्ती करवाया।

आपको बता दें कि, कर्नल बाठ से मारपीट का मुद्दा बजट सेशन के दौरान पंजाब विधानसभा में भी गुंजा था।  पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर सवाल खड़े किए गए थे। कर्नल बाठ की पत्नी के मीडिये के सामने के आने के बाद पंजाब सरकार ने इस मामले की जांच के लिए SIT की गठन किया था। पंजाब डीजीपी  गौरव यादव ने भी इस मामले में कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान ये मामला सीबीआई के पास पहुंचा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News